Swami Vivekanand Ke Anmol Vichaar - Swami Vivekanand Inspirational Quotes in Hindi
आप भगवान में विश्वास नहीं कर सकते जब तक आप खुद पे विश्वास करना ना सिख लें
हर सफल कार्य को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है – पहला – उपहास, दूसरा- विरोध , तीसरा -स्वीकृति
अगर एक शब्द में कहा जाये – तो तुम ही परमात्मा, यही सत्य है
अपने लिए एक लक्ष्य बनाओ , और उस लक्ष्य को अपना जीवन बनाओ, उसी के बारे में सोचो , उसी के सपने देखो और उसी लक्ष्य के लिए जियो, अपना तन मन, दिमाग को उसी में लगाओ और सारी चिंताओं को भूल जाओ, यही सफलता का रास्ता है
हम जैसा सोचते हैं तुम वैसा ही बन जाते हैं, तो कोशिश करें आप जैसा बनना चाहते हैं वैसा ही सोचें और महसूस करें
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक आप अपना लक्ष्य हासिल ना कर लो
नर सेवा नारायण सेवा
एक चट्टान के रूप में खड़े हो जाओ; आप अविनाशी हैं। आप स्वयं (आत्मा), ब्रह्मांड के भगवान हैं
जो दूसरों के लिए जीते हैं वो अकेले ही जीते हैं
जब अंधविश्वास जन्म लेता है तो मस्तिष्क चला जाता है
शुरुआत अगर छोटी है तो घबराइये मत, महान कार्य बाद में ही होते हैं
शुरुआत में ही बड़ी योजनाएं मत बनाइये, छोटी शुरुआत करिये फिर आगे बढ़ते रहिये और बढ़ते रहिये
अपने आप में विश्वास रखना और सत्य का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म है
कायर लोग ही हमेशा पाप करते हैं, बहादुर कभी नहीं, सपने में भी नहीं
ज्ञान पाने का केवल एक ही तरीका है – अनुभव , और कोई दूसरा रास्ता नहीं है
शिक्षा एक सम्पूर्णता की अभिव्यक्ति है जो मनुष्य में विध्यमान है
हर आदमी, औरत हर इंसान में आप भगवान का रूप देखिये। हर इंसान की मदद करिये
महान कार्य करने के लिए महान और लगातार काम की जरुरत पड़ती है, एक हजार ठोकर खाने के बाद ही एक अच्छे चरित्र की स्थापना होती है
मन एक छोटा पर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। आपको अपने मन और शब्द दोनों को मजबूत बनाना होगा
अगर आप नि:स्वार्थ हैं तो आप बिना कोई धार्मिक पुस्तक पढ़े, बिना मंदिर या मस्जिद गए भी सम्पूर्ण हैं
लोग डरते क्यों हैं? क्यूंकि उन्होंने खुद को निरीह बनाया हुआ है वो दूसरों पर निर्भर हैं। उन लोगों को अपने लिए एक अलग भगवान चाहिए, वो हमेशा सहारा ही ढूंढते हैं, इसीलिए वे डरते हैं
दूसरों के सहारे का इंतजार मत करिये, जो करना है खुद करिये, अपने सपने खुद पूरा कीजिये
जब दिल और दिमाग में संघर्ष हो तो हमेशा दिल की सुनो
किसी चीज़ से मत डरो, आप जरूर महान काम करेंगे, आपकी निडरता ही आपको पल भर में स्वर्ग में ले जाती है
कुछ ईमानदार और ऊर्जावान लोग एक साल में उतना कार्य कर सकते हैं जितना दूसरे लोग सैकड़ों सालों में नहीं कर सकते
ऐसी चीजें जो आपको कमजोर बनाती हैं- मानसिक या शारीरिक, ऐसी चीज़ों का जल्द ही त्याग कर देना चाहिए
जब आपके सामने कोई परेशानियाँ आनी बंद हो जाएँ तो समझिए आप गलत रास्ते पर हैं
निराशा से बचो, निराश होने से आपकी जीत का रास्ता कठिन हो जाता है। निराशा तलवार की धार पे चलने के समान है, तो उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाओ
ये कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कोई काम असंभव है, अगर कोई बुराई है तो वो सिर्फ ये कि हम मान लेते हैं कि हम कमजोर हैं या दूसरे कमजोर हैं
हम उस भगवान को कहीं नहीं ढूंढ सकते जिसे हम अपने हृदय या दूसरों के हृदय में नहीं देख सकते
जितना हम अच्छा सोचेंगे और जितना दूसरों का भला करेंगे उतना ही हमारा हृदय शुद्ध होता जायेगा और उसमें भगवान का निवास होगा
सत्य हजारों तरीकों से बोला जा सकता है बशर्ते कि वो सत्य हो
प्रेम का हमेशा विस्तार होता है और स्वार्थ हमेशा संकुचित होता है, अर्थात प्रेम ही जीवन का नियम है जो प्रेम करता है वही जीने योग्य है, जो स्वार्थी है उसका विनाश निश्चित है। जिस तरह साँस लेना जरुरी है उसी तरह इंसान को एक दूसरे से प्रेम बहुत जरुरी है
अगर पैसे से किसी इंसान की मदद की जाये तो यह पैसे का कुछ मूल्य है लेकिन अगर पैसा किसी के काम ना आ सके तो वो एक बुराई के ढेर के सामान है जिससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना जरुरी है
संसार के सारे रहस्य आपके सामने खुले हुए हैं, जरुरत है तो सिर्फ उस रहस्य तक पहुँचने की, उसे अपनाने की और यह शक्ति केवल एकाग्रता से ही आती है
मनुष्य को अंदर से विकसित होना चाहिए, ये आपको कोई नहीं सीखा सकता आपकी अन्तरात्मा ही आपको सीखा सकती है
अगर कोई इंसान बेहतर तरीके से खुद पे विश्वास करना सीख जाये और ऐसा करने का अभ्यास करे हो तो मुझे लगता है कि हमारे अंदर का दुःख और बुराइयाँ काफी हद तक दूर हो सकती हैं
इस पूरे ब्रह्माण्ड में जो शक्ति है वो सब हममें मौजूद है और वो हम ही हैं जो खुद अपनी आँखें बंद करके अंधकार में शक्तियों को नहीं पहचान पा रहे हैं
मानव के शरीर रूपी मंदिर में ही भगवान का वास है, जिस दिन इस सच्चाई को लोग मानने लगेंगे उसी दिन हम दुनियां के हर दुःख और हर बंधन से मुक्ति पा लेंगे
सच्ची सफलता, सच्ची ख़ुशी का राज क्या है – जो इंसान बिना किसी स्वार्थपरता के, बिना कुछ मांगे लोगों की सेवा करता है वही सच्ची सफलता है
एक ऐसी भूमि जहाँ के लोग, पवित्रता की ओर, उदारता की ओर और मानवता शांति की दिशा में अग्रसर हैं, वो है – भारत भूमि
Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 23:48
inspirational quotes | inspirational quotes in hindi | inspirational thoughts | motivational quotes | motivational thoughts | suvichar | Swami Vivekananda
No comments :
comment on job