"खजूर से करे कई रोगो का उपचार "
==================================
श्वेतपरदर
÷÷÷÷÷÷
==================================
श्वेतपरदर
÷÷÷÷÷÷
मोटे मोटे सूखे छुहारे लेकर उसकी गुठली निकाल कर फेंके, फिर कूट कर बारीक
चूर्ण बनाकर उसे चलनी मे छान ले, इस चूर्ण को गाय के घी मे तलकर खरल मे घोट
कर बारीक कर ले
अब इसमे आधा भाग गोपी चंदन पीस कर मिला ले
इस मिश्रण की एक टी स्पून ( करीब 5 ग्राम ) मात्रा को मिश्री मिले गाय के घी के साथ सुबह शाम सेवन करने से प्रदर रोग ठीक हो जाता है
लो ब्लड प्रेशर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷
अच्छी तरह पके हुए खजूर लाकर उसे साफ करके बीज निकाल दे
ऐसे 5 खजूर 300 ग्राम दूध मे उबाले, जब दूध की सतह पर भूरे रंग का घी तैरने है, तब उतार कर हल्का गर्म रहते ही पी ले, सुबह नाश्ते के समय इसका प्रयोग करे
इस प्रयोग को इसी प्रकार नित्य करने से रक्तचाप न्यूनता दूर हो जाती है शरीर खूब हषट पुष्ट व बलवान हो जाता है
नपुंसकता
÷÷÷÷÷÷÷÷
बड़े बड़े छुहारो को गुठली रहित कर खरल मे मोटे आटे जैसा कर गाय के घी मे मन्द आँच पर भून ले, इसकी यदि एक किलो मात्रा है, तब इसमे एक ग्राम केशर मिलाये, पश्चात् घी से चिकने किए पात्र मे भरकर रख दे
नित्य इसकी 25 ग्राम मात्रा सुबह शाम गर्म दूध के साथ लेते रहे
अब इसमे आधा भाग गोपी चंदन पीस कर मिला ले
इस मिश्रण की एक टी स्पून ( करीब 5 ग्राम ) मात्रा को मिश्री मिले गाय के घी के साथ सुबह शाम सेवन करने से प्रदर रोग ठीक हो जाता है
लो ब्लड प्रेशर
÷÷÷÷÷÷÷÷÷
अच्छी तरह पके हुए खजूर लाकर उसे साफ करके बीज निकाल दे
ऐसे 5 खजूर 300 ग्राम दूध मे उबाले, जब दूध की सतह पर भूरे रंग का घी तैरने है, तब उतार कर हल्का गर्म रहते ही पी ले, सुबह नाश्ते के समय इसका प्रयोग करे
इस प्रयोग को इसी प्रकार नित्य करने से रक्तचाप न्यूनता दूर हो जाती है शरीर खूब हषट पुष्ट व बलवान हो जाता है
नपुंसकता
÷÷÷÷÷÷÷÷
बड़े बड़े छुहारो को गुठली रहित कर खरल मे मोटे आटे जैसा कर गाय के घी मे मन्द आँच पर भून ले, इसकी यदि एक किलो मात्रा है, तब इसमे एक ग्राम केशर मिलाये, पश्चात् घी से चिकने किए पात्र मे भरकर रख दे
नित्य इसकी 25 ग्राम मात्रा सुबह शाम गर्म दूध के साथ लेते रहे
Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 23:36
Health Tips
No comments :
comment on job