Nebu(Lemon) Ke Fayde

अत्यंत शक्ति वर्धक (Tonic ) है नीबू
==================================
बहुत छोटी सी वस्तु जिसका रग पीला आकार छोटा है तो क्या हुआ गुण तो बहुत बडे-बडे पाऐ जाते है, नींबू का सबसे पहला काम यही है कि शरीर के सुस्ती को दूर करता है,
@- उबले हुए एक गिलास पानी मे नींबू निचोड़कर निरंतर पीते रहने से सारे शरीर मे नयी शक्ति की लहर दौड़ जाती है, नज़र भी तेज हो जाती है
मानसिक कमजोरी दूर हो जाती है
सिर दर्द दूर हो जाते है ,अधिक काम करने से थकावट नही आती है, यदि चाहे तो शहद की दो चार बुदे मिला ले
= शक्कर और नमक का अधिक सेवन न करे
कयी प्रकार के रोगो से बचने के लिए, और शारीरिक शक्ति शक्ति पाने के लिए नीबू का रस विटामिन सी का खजाना है रक्त स्राव दांतो के रोग पायरिया, काली खांसी, दमा आदि जैसे रोगो से बचने के लिए नीबू का बहुत बड़ा योगदान है
जिन लोगो के शरीर मे खून की कमी हो जाती है शरीर दिन प्रतिदिन कमजोर होता जाता है किसी काम को मन नही लगता ऐसे लोगो को नीबू का रस और टमाटर का रस मिलाकर पीने से कमजोरी दूर हो जाती है
= यदि पाचन शक्ति कम हो जाती है तो उसके साथ भूख लगनी भी कम हो जाती है जिससे शरीर मे अनेक प्रकार की कमजोरिया आ जाती है, रात को नींद नही आती है ऐसे लोगो को ऐक गिलास गर्म पानी मे नींबू निचोड़कर रोज सुबह शाम पिलाते रहने से सब रोग ठीक हो जाता है

= कब्ज सब बीमारियो की जननी है इससे हर समय बचे रहना चाहिए



Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 00:45

Suggest job to a friend :

5 KANPURIYA: Nebu(Lemon) Ke Fayde अत्यंत शक्ति वर्धक (Tonic ) है नीबू ================================== बहुत छोटी सी वस्तु जिसका रग पीला आकार छोटा है तो क्या हुआ गुण तो...

No comments :

comment on job