Achaa Kaun - Best Hindi Inspirational Story

एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में खाने की तलाश में उड़ कर जा रही थी , ठंड इतनी ज्यादा थी कि उससे ठंड सहन नही हुई और खून जम जाने से वो वहीँ एक मैदान में गिर गयी....
वहां पर एक गाय ने आकर उसके ऊपर गोबर कर दिया , गोबर के नीचे दबने के बाद उस चिड़िया को एहसास हुआ की उसे दरअसल उस गोबर के ढेर में गर्मी मिल रही थी , लगातार गर्माहट के एहसास ने उस छोटी चिड़िया को सुकून से भर दिया और उसने गाना गाना शुरू कर दिया....
वहां से निकल रही एक बिल्ली ने उस गाने की आवाज़ सुनी और देखने लगी की ये आवाज़ कहाँ से आ रही है ,थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की ये आवाज़ गोबर के ढेर के अंदर से आ रही है , उसने गोबर का ढेर खोदा और उस चिड़िया को बाहर निकाला और उसे खा गयी..... इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि
" आपके ऊपर गंदगी फेंकने वाला हर इंसान आपका दुश्मन नहीं होता , और
आपको उस गंदगी में से बाहर निकालने वाला हर इंसान आपका दोस्त नहीं होता.."



Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 18:46
| | | | | |
Suggest job to a friend :

5 KANPURIYA: Achaa Kaun - Best Hindi Inspirational Story एक बार एक छोटी चिड़िया सर्दी में खाने की तलाश में उड़ कर जा रही थी , ठंड इतनी ज्यादा थी कि उससे ठंड सहन नही हुई और खून जम जाने से वो वही...

No comments :

comment on job