Benefits of Kalonji

 गंजापन तक दूर करता है कलौंजी- 10 benefits of Kalonji


ऐसा माना जाता है के "मौत को छोड कर हर मर्ज की दवाई है कलौंजी" है. ये काफी सारी  बीमारियों को ठीक करने की क्षमता रखती है. यहाँ तक की गंजापन तक दूर कर देती है कलौंजी। वैसे तो ये अनेक diseases में अच्छे प्रभाव देता है लेकिन आज हम आपको  इसके दस  सबसे अच्छे यूज़ बता रहे है आइये जानते है.



10 रोग जिनमे कलौंजी का इस्तेमाल करें - 10 benefits of Kalonji


1.  टाइप-2 डायबिटीज:

डेली  2 ग्राम कलौंजी के सेवन करने से  तेज हो रहा ग्लूकोज कम होता है।  ग्लाइकोसिलेटिड हीमोग्लोबिन में कमी आती है शुगर कंट्रोल में रहता है.



2. मिर्गी:

 मिर्गी से पीड़ित बच्चों में कलौंजी के सत्व का सेवन करने से मिर्गी के दौरे से शांति मिलती है.


3. उच्च रक्तचाप -high blood pressure

100 या 200 मि.ग्रा. कलौंजी के सत्व के दिन में दो बार सेवन से hypertension  के लोगों  में ब्लड प्रैशर नार्मल  होता है।


रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) में एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर दिन में 2 बार पीने से रक्तचाप नार्मल रहता है।



4. गंजापन - baldness

जली हुई कलौंजी को hair oil  में मिलाकर नियमित रूप से सिर पर मालिश करते  रहने से  गंजापन दूर होता  हैं।


5. त्वचा के विकार skin problems

कलौंजी के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाकर स्किन  पर मसाज़  करने से त्वचा के प्रोब्लेम्स खत्म  होते हैं।



6/. लकवा paralyses

कलौंजी का तेल एक चौथाई चम्मच की मात्रा में एक कप दूध के साथ कुछ महीने तक प्रतिदिन पीने और पीड़ित  अंगों पर कलौंजी के तेल से मालिश करने से लकवा रोग ठीक होता है।



7. कान की सूजन, बहरापन - hearing problems

कलौंजी का तेल कान में डालने से कान की सूजन या कान संबंधी दिक्कतें दूर होती है। इससे बहरापन में भी लाभ होता है।



8. सर्दी-जुकाम:

कलौंजी के बीजों को सेंकले और कपड़े में लपेटकर सूंघने से सर्दी लाभ मिलता है. इसके अलावा  कलौंजी का आयल  और जैतून का तेल बराबर की मात्रा में नाक में टपकाने से सर्दी-जुकाम बिलकुल ठीक  होता है।


अस्थमा -  asthma

9. कलौंजी को पानी में उबालकर इसका सत्व पीने से अस्थमा में काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।


10. छींके:

कलौंजी और सूखे चने को एक साथ अच्छी तरह मसलकर किसी कपड़े में बांधकर सूंघने से छींके आनी बंद हो जाती है।



Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 01:01

Suggest job to a friend :

5 KANPURIYA: Benefits of Kalonji  गंजापन तक दूर करता है कलौंजी- 10 benefits of Kalonji ऐसा माना जाता है के "मौत को छोड कर हर मर्ज की दवाई है कलौंजी" है. ये काफी स...

No comments :

comment on job