Anmol Vachan in Hindi - Suvichar
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि…
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!!
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये..
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है…..
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए
अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया, उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि…
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!!
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये..
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है…..
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए
अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया, उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा
Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 01:33
inspirational quotes | inspirational thoughts | motivational quotes | motivational thoughts | suvichar
No comments :
comment on job