टूथपेस्ट से सेहत के फायदे(health benefits) तो होते ही है, टूथपेस्ट
(toothpaste)आमतौर पर दांत साफ़ करने के काम आता है लेकिन इसके और भी
लाभदायक उपयोग है जो हम अपने राजमर्रा के कामो में ला सकते है. जानते है
क्या है टूथपेस्ट के अन्य फायदे। …
अगर त्वचा (skin) को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो
टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन में
राहत मिलेगी.
कपड़े पर लिपस्टिक या स्याही के दाग लग जाने पर दाग हटाने में दिक्कत
होती है। बस दाग लगने वाली जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर रखें और धो
लें। इससे दाग पूरी तरह से चला जाएगा।
अगर कांच की टेबल पर चाय के कप रखने से निशान बन गए हों, तो उन्हें मिटाने
के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करें। निशान तुरंत साफ हो जाएंगे।
घर में अगर दूध के बर्तनों में से महक हटानी हो, या बच्चों की दूध की बॉटल
को साफ करना हो, तो आप उस बर्तन में थोड़ा-सा टूथपेस्ट घुला हुआ पानी डालकर
खंगाल लें। इससे बर्तन में से दूध की महक चली जाएगी।
घर में अगर बच्चों ने दीवारों पर कलाकारी कर दी है, तब भी टूथपेस्ट लगाकर
आप उन धब्बों को साफ कर सकते हैं। इससे दीवार का रंग भी हल्का नहीं पड़ेगा।
अगर घर का आईना बहुत गंदा या धुंधला हो गया है, तो बेफिक्र होकर उसे
टूथपेस्ट से साफ करें। आईना बिल्कुल साफ हो जाएगा, और धुंधलापन भी गायब हो
जाएगा।
Feedback
job publisher:
Navneet
|
job publish date :
00:27
Beauty tips
|
Health Tips
Suggest job to a friend
:
No comments :
comment on job