Chere Ka Sandurya

" चेहरे का सौदर्य "
==================================
स्त्रीयो को चेहरे का सौदर्य बनाये रखने की आवश्यकता उस वक्त पडती जब चेहरे पर झुररीया ,छाया, दाग अथवा मुंहासे होकर चेहरे को भद्दा बना देते है इसके लिए देशी उपाय यही है कि गाजर डेढ सै ग्राम, टमाटर सै ग्राम और चुकन्दर पचास ग्राम का रस निकालकर आधा गिलास रोज लगातार कम से कम 30 दिन तक सेवन किया जाए तो इससे चेहरा बेदाग होकर सुंदर सेब की तरह लाल व टमाटर की भांति सुर्ख हो जाता है
इसके स्थान पर केवल गाजर या संतरे का रस भी लिया जा सकता है, लगातार एक सप्ताह तक गाजर का रस लेने से यदि पेट मे किडे है तो वह निकल जाते है
रस का सेवन दिन मे तीन - चार बजे के करीब सेवन करना ढीक रहता है
10 ग्राम नींबू का रस 10 ग्राम ग्लिसरीन तथा 10 ग्राम गुलाब जल तीनो को मिलाकर रख ले, यह एक प्रकार का लोशन सा तैयार हो जाएगा, इस लोशन को सुबह नहाने के बाद और रात मे सोने से पहले चेहरे पर हल्का -हल्का मलने से चेहरा रेशम के समान कोमल और सुंदर बनता है
चेहरे के दाग, कील छाइया एव मुंहासे आदि दूर होकर मुखमंडल की रंगत निखरती है इसके 15-20 दिन प्रयोग से ही चेहरा साफ हो जाता है



Feedback job publisher: Navneet | job publish date : 00:29

Suggest job to a friend :

5 KANPURIYA: Chere Ka Sandurya " चेहरे का सौदर्य " ================================== स्त्रीयो को चेहरे का सौदर्य बनाये रखने की आवश्यकता उस वक्त पडती जब चेहर...

No comments :

comment on job